दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती है Nita Ambani , एक घुट पानी की कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

Nita Ambani Water Price: देश में शायद ही कोई ऐसा होंगा जो की नीता अम्बानी (Nita Ambani) को नहीं जानता होंगा , वो देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी की पत्नी है . मुकेश अम्बानी देश के सबसे अमीर आदमी है और उनकी एक घंटे की कमाई ही करोड़ो में है . ऐसे में उनके शोक की कीमत भी करोड़ो में मानी जाती है , उनकी पत्नी नीता अम्बानी हर चीज़ काफी महंगी लेती है .

एक खबर के अनुसार नीता अम्बानी जो पानी पीती है उसकी एक बोतल की कीमत ही लाखो में है क्योकि ये स्पेशल पानी बाहर से आता है और इसमें बहुत सारी खूबिया भी है.

नीता अम्बानी के पानी की बोतल है स्पेशल

नीता अम्बानी जिस बोतल का पानी पीती है वो सबसे महंगा पानी है और इसके द्वारा वो अपने आप को फिट रखती है और इस पानी का नाम है Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani. इस पानी की बोतल जिस मटेरियल से बना हुआ है वो है सोना जो काफी महंगा है और ये पानी फ्रांस के फिजी से आता है और बहुत कम लोग ही इस पानी को पीते है .

ये भी पढ़े : नीता अम्बानी की गाडी की कीमत इतनी की जिसमे आ जाये एक प्राइवेट जेट , जानिये कीमत

ये तो हमने पानी की बोतल के बारे में बताया अब आपको बताते है की इसमें क्या डाला जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें सोने की भस्म डाली जाती है . सोने की भसम शरीर के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है और इससे दिल को भी मजबूती मिलती है और त्वचा भी सुन्दर बनती है .

महंगे पानी का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है

नीता अम्बानी जिस पानी की बोतल का पानी पीती है वो दुनिया के सबसे बड़े रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है और इसको सन 2010 में दर्ज किया गया था . चलिए अब इस बोतल की कीमत भी आपको बताते है तो इसकी कीमत डॉलर में 60 हजार डॉलर है जो की भारतीय करेंसी में 44 लाख से भी ऊपर की बनती है .

अब आप ही सोचिये नीता अम्बानी का पानी ही इतना महंगा है तो बाकी चीज़े कितनी महंगी होगी , क्योकि उनके पास बहुत ज्यादा सम्पति है और वो अपनी हर इच्छा पूरी करती है .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now