Tata Sierra Price: टाटा मोटर्स न आखिर लम्बे इंतजार के बाद अपनी गाडी के फीचर्स और डिजाईन का खुलासा कर दिया है , जो की लोगो को काफी पसंद आ रही है . टाटा ने अपनी कार का डिजाईन बॉक्स जैसा रखा है और अपनी इस गाडी का नाम सियारा रखा है और पहली लुक में ये एक लग्जरी और महंगी कार लग रही है . लेकिन आपको बता दे की इसकी कीमत बहुत ही कम है जिसके कारण फॅमिली वाले लोग इसको आसानी से ले सकते है .
नयी टाटा सियारा के फीचर्स
आप जान कर खुश हो जायेंगे की नयी टाटा सियारा गाडी तीन वेरियंट में आपको मिल जाएँगी यानी पेट्रोल , डीजल और इलेक्ट्रिक आप्शन में ये उपलब्ध होगी . आप अपनी सुविधा के अनुसार इस गाडी को ले सकते है चाहे पेट्रोल में लो या फिर इलेक्ट्रिक आप्शन में लो इसको . इस गाडी का डिजाईन कर्व कार जैसा है और उसके बाद टाटा की इस गाडी में ये दूसरा डिजाईन होंगा .
इसके अन्दर कंपनी ने इतनी जगह रखी है की बड़ी फॅमिली भी इसमें आसानी से और बिना किसी असुविधा के बेठ सकती है . इस गाडी के मार्किट में आने के बाद ये हुंडई क्रेटा और विटारा जैसी गाडियों को आसानी से टक्कर दे सकेंगी .
टाटा सियारा के अन्दर मिलेंगी ये टेक्नोलॉजी
इस गाडी के अन्दर आपको बहुत सारी सुविधाए मिलने वाली है , जैसे की आपको इसमें डिजिटल डिस्प्ले , जो की टच स्क्रीन है इसमें आपको अपना आई फ़ोन या फिर एंड्राइड से कनेक्ट कर सकते है . इसमें आपको 4 स्पोक व्हील भी मिलेंगे जो की सेंसर से कण्ट्रोल हो जायेंगे, इसके अन्दर जो केबिन है वो आपको काला और ग्रे रंग में मिल जायेंगा .
टाटा की इस गाडी में 5 सीट है जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकते है , इसमें usb पोर्ट मिल जायेंगा आगे और पीछे जिससे आप अपना फ़ोन भी चार्ज कर सकते है .
प्रीमियम सुविधाए और कीमत
Tata Sierra कार में आपको कई प्रीमियम सुविधाए भी मिलेंगी जैसे की पेनोरेमिक सनरूफ जो की सी पिलर तक फैला हुआ है . इसमें आपको बूफर भी मिलेंगा जिसकी आवाज भी बहुत ज्यादा है . अब बात करे इसकी कीमत की तो अभी कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन फिर भी टाटा इस गाडी की कीमत मधयम परिवार के लोगो को ध्यान में रखकर ही तय करेंगी .
