Kidney Damage Reversal: शरीर में एक ऐसा पार्ट है अगर वो काम करना बंद करदे तो आदमी बहुत ज्यादा परेशान हो जायेंगा और वो हिस्सा है किडनी, जो की आदमी की बॉडी की गंदगी को बाहर निकालती है . किडनी रोग की सबसे बड़ी दिक्कत है की इसका ख़राब होने का एक दम से पता नहीं लगता ये तो अचानक से डॉक्टर बताता है की आपकी किडनी डैमेज होनी शुरू हो गयी है .
किडनी जब ख़राब होनी शुरू हो जाती है तो ये खून को साफ़ करने की प्रकिया को कम कर देती है फिर उम्र भर इसको ठीक करने का इलाज चलता है . लेकिन अब एक उम्मीद की किरण सामने आ रही है क्योकि वैज्ञानिक ने एक नयी खोज की है अगर ये कामयाब हो गयी तो किडनी डैमेज को पूरी तरह से ठीक कर देगी . अभी तक जो रिसर्च किया है उसमे चूहों पर इसका ट्रायल बिलकुल सफल रहा है और बहुत जल्द आदमियों पर भी इसका ट्रायल शुरू हो जायेंगा .
क्या है किडनी रिसर्च की नयी तकनीक
बाहर की यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने एक चीज़ खोजी है वो है एक ख़ास फैटी मॉलिक्यूल जिसको सेरामाइड (ceramide) कहा जाता है जिसके कारण किडनी को ताकत देने वाले हिस्से को नुकसान होता है . अब वैज्ञानिको ने ने एक तरीके से इस सेरामाइड को ब्लाक कर दिया जाता है जिसके कारण किडनी डेमेज को आसानी से रिवर्स किया जा सकता है .
ये भी पढ़े : Liver Health: लीवर के लिए रामबाण है ये 4 चीज़े , कभी भी नहीं पास आयेंगा Fatty Liver
वैज्ञानिको को क्या मिला खोज में
वैज्ञानिको ने जो एक्सपेरिमेंट किया उसमे उन्होंने चूहों के शरीर के डी एन ऐ में कुछ बदलाव किया गया जिसके कारण उनकी बॉडी में सेरामाइड नाम का रसायान बहुत कम मात्रा में बना . फिर उन चूहों की किडनी में अतिरिकत दबाव दिया गया जिसके बाद उनकी किडनी में किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ा और वो उस दबाव को आसानी से झेल गए .
वैज्ञानिक ने एक और तजुर्बा किया Centaurus Therapeutics नाम की दवाई दी गयी और फिर चूहों की किडनी पर दुबारा दबाव दिया गया इसमें भी वो आसानी से झेल गए . फिर चूहों की किडनी की जांच की गयी जो की बहुत अच्छी तरीके से काम करती रही जिसके बाद अब किडनी पेशेंट के लिए एक नयी उम्मीद की किरण सामने आई है .
