पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि शोएब मलिक से तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे और वह गहरी डिप्रेशन में चली गई थीं। इस मुश्किल वक्त में उनकी सबसे बड़ी मदद बॉलीवुड निर्देशक फराह खान ने की।

सानिया मिर्जा का बड़ा खुलासा
सानिया मिर्जा ने अपने नए यूट्यूब टॉक शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ के पहले एपिसोड में यह खुलासा किया। इस शो की पहली गेस्ट फराह खान थीं। बातचीत के दौरान सानिया ने कहा – “मैं कैमरे पर इसका जिक्र नहीं करना चाहती, लेकिन एक पल ऐसा था जो मेरे सबसे बुरे दिनों में से एक था। जब आप (फराह खान) मेरे सेट पर आईं और उसके बाद मुझे एक लाइव शो में जाना था। अगर आप वहां नहीं आतीं, तो मैं कांप रही थी और मैं वह शो नहीं कर पाती। आपने मुझसे कहा था, ‘चाहे कुछ भी हो, तुम यह शो करोगी।’”
फराह खान ने भी उस वक्त को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने सानिया की हालत देखी तो वह घबरा गई थीं। उन्होंने कहा – “मुझे उस दिन शूटिंग करनी थी, लेकिन मैं सब कुछ छोड़कर पजामा और चप्पल पहनकर उनके पास पहुंच गई। मुझे डर लगा था, पर मैं जानती थी कि सानिया को मेरी जरूरत है।”
फराह खान ने सिंगल मदर के रूप में सानिया की जिम्मेदारियों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा – “एक सिंगल मदर को दोहरी मेहनत करनी पड़ती है। काम भी करना पड़ता है और बच्चे की परवरिश भी। सानिया यह सब बहुत खूबसूरती से निभा रही हैं।”
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन 2024 में शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली। इस अलगाव के बाद सानिया काफी टूट गई थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद को संभाल लिया है और अपने शो के जरिए जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर रही हैं।
