Dharmendra Health: धरमेंदर की हालत फिर से बिगड़ी , आखिर क्यों आये वापिस ये है कारण

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

Dharmendra Health: पिछले कई दिनों से धरमेंदर के बारे में बहुत सी फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर छाई रही , उसमे ये बताया जा रहा था की वो शरीर छोड़कर ऊपर वाले को प्यारे हो गए है . वो कई दिन हॉस्पिटल में रहे वेंटीलेटर पर और उसके बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया क्योकि उनकी हालत में थोडा सा सुधार हो गया था . लेकिन ये खबर आ रही है की उनका घर पर इलाज चल रहा है अब ये प्रशन उठता है की जब उनका इलाज चल रहा है तो किसके कहने पर उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दी गयी है .

जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो एक बहुत हैरान करने वाला सच सामने आया जिसको सुन कर आप भी परेशान हो जायेंगे , चलिए आपको बताते है की किसके कहने पर उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दी गयी है .

धरमेंदर को क्यों दी गयी हॉस्पिटल से छुट्टी

जब हमने इस बारे में धरमेंदर का इलाज करने वाले डॉक्टर से पूछा तो उन्होंने बताया की उनको हॉस्पिटल से छुट्टी उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी देओल के कहने पर छुट्टी दी गयी थी . उनका कहना था की वो अपने पिता का इलाज अपने घर पर ही करना चाहते थे और घर जाने के बाद उनकी तबियत में कुछ सुधार भी देखने को मिल रहा है .

ये भी पढ़ेशोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने बताई सच्चाई – “मैं बिल्कुल टूट चुकी थी

कब हुई थी धरमेंदर की शादी

धरमेंदर जब से बीमार हुए है तब से उनके बारे में लोग जानना चाहते है तो आपको बता दे की धरमेंदर ने दो शादिया की है पहले शादी उनकी प्रकाश कौर के साथ हुई थी वो भी सन 1954 में . उसके बाद वो फिल्मो में आ गए थे और उनको हेमा मालिनी से प्यार हो गया था और फिर बाद में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी . धरमेंदर ने अपने समय में बहुत सी हिट फिल्मे भी दी है जो आज भी यादगार है .

उनकी पहली पत्नी से उनके चार बच्चे है जो की सनी देओल और बोबी देओल है और उनकी दो बेटी भी है प्रकाश कौर से वही दूसरी तरफ हेमा मालिनी से भी उनकी दो बेटिया पैदा हुई थी .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now