Bihar Chunav Result 2025: बहुत दिनों से बिहार चुनाव की चर्चा चल रही थी अब जाकर कुछ तस्वीर साफ़ होती दिखाई दे रही है , शुरवात के रुझानो से ये सामने आ रहा है की बिहार में बीजेपी और नितीश कुमार की पार्टी सरकार बनाती दिखाई दे रही है . लेकिन एक नतीजे ने सबको हैरान कर दिया है वो है 5 साल पहले तीसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी जे डी यु ने भी 83 सीट पर बढ़त बना ली है .
वही दूसरी तरफ ओवेसी की पार्टी भी कुछ सीट निकालती हुई दिखाई दे रही है जिसने आज तक बिहार में कोई भी सीट नहीं निकाली थी . वही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा भी 22 सीट निकालती हुई दिखाई दे रही है .
जदयू के शानदार पर्दर्शन दिखाने का ये है कारण
नितीश कुमार ने एक बहुत बड़ी राजनीती खेली थी जिसके कारण उसकी पार्टी को ये बढ़त बनती हुई दिखाई दे रही थी वो है उन्होंने एक योजना शुरू की थी जिसमे औरतो को 10 -10 हजार रुपये देने थे . इस योजना में 6 महीने बाद 2 लाख रुपये भी देने का प्रयोजन रखा गया है जिसके कारण लोग उनकी पार्टी को पसंद करने लगे थे .
दूसरी तरफ नितीश कुमार की पार्टी ने पंचायत में पिछड़ी जातो को आरक्षण देने का भी प्रविधान था जिसमे उनको 33 परसेंट आरक्षण भी दिया गया है . जिसके कारण नितीश कुमार की पार्टी को ये बढ़त बनती हुई दिखाई दे रही है ये सब फैक्टर अबकी बार काम आ रहे है .
एक और भी बड़ा है कारण
नितीश कुमार की पार्टी को जित मिलने का एक और कारण है दिल्ली का सपोर्ट इसके कारण ही बिहार को 11 हजार करोड़ रुपये की बड़ी राशि विकास के लिए मिली है . दूसरा केंद्र सरकार ने बिहार में कई एक्सप्रेस वे बनाने की योजना भी बनाई है जिसका फायदा भी नितीश कुमार की पार्टी को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है .
अब ये देखने वाली बात होंगी की जब पूरी तरह से नतीजे आ जायेंगे तब उनको कितनी सीट पर जित मिलती है लेकिन एक तो पक्का है की नितीश कुमार की पार्टी सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है .
