इस देश के सबसे अमीर आदमी है मुकेश अम्बानी जिनकी सम्पति का कोई भी अंदाजा नहीं है , वो देश के सबसे अमीर आदमी है और दुनिया के भी . वो जो भी चीज़ करते है उसको जानने के लिए लोगो की जिज्ञासा बड जाती है . कई लोग सोशल मीडिया पर ये भी पूछ रहे है की अम्बानी परिवार किस डेरी का दूध पीते है और वो कितने रुपये किलो है .
अब अगर अम्बानी परिवार दूध पीते है वो भी किसी स्पेशल जगह से ही आता होंगा और जिस गाय का दूध पीते है वो भी स्पेशल ही होंगी तो चलिए आज उसके बारे में आपको विस्तार से बताते है .
भाग्यलक्ष्मी डेरी का दूध पीते है अम्बानी परिवार के लोग
अम्बानी परिवार जिस डेरी का दूध पीते है उसका नाम है भाग्यलक्ष्मी डेरी है और वो महाराष्ट्र के पुणे में है , वो जिस डेरी का दूध पीते है उस डेरी में सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़ी हस्तिया भी पीती है . अब आपको बता दे की जिस डेरी का वो दूध पीते है उसका दूध 90 रुपये किलो है लेकिन उसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है .
इस डेरी के मालिक का नाम देवेंदर शाह है और वो इस दूध के बिज़नस से पहले कपड़ो का काम किया करते थे और उनका कहना है की उनके दूध के कुल मिला कर 22 हजार कस्टमर है . उनके पास आम गाय नहीं है बल्कि स्पेशल होल्स्टीन गाय है जो की बेहद बढ़िया क्वालिटी की गाय मानी जाती है , उनके पास इन गाय की संख्या 2000 है और हर एक गाय की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर है .
स्पेशल RO का दूध पीती है ये गाय
इस गायो से सबंधित एक एक और रोचक बात है और वो है की ये गाय साधारण पानी नहीं पीती है बल्कि ये RO का पानी पीती है , और इनके बेठने के लिए भी स्पेशल गद्दे है . जिन गद्दों पर ये गाय आराम करती है वो दिन में कई बार साफ़ होता है और इस डेरी में 24 घंटे म्यूजिक चलता रहता है .
इन गायो को स्पेशल चीज़े खिलाई जाती है जैसे की सोयाबीन मौसमी फल और सब्जिया और स्पेशल तरह का अनाज भी इन गायो को खिलाया जाता है . इन गायो से जब दूध निकाला जाता है उसमे भी इंसानी हाथ नहीं लगाया जाता है बल्कि सब काम मचीनो से किया जाता है . पैकिंग में भी यहाँ तक हाथ नहीं लगाया जाता बल्कि उसके लिए मशीन का ही प्रयोग किया जाता है .
