जब से शुभमन गिल कप्तान बने है तब से उनके बुरे दिन शुरू हो गए है उन पर पहले ही टीम इंडिया को जिताने का प्रेशर है अब एक और मुसीबत उनके सामने आ गयी है . दरसल वो जब कोलकाता में खेल रहे थे तब उनकी गर्दन में दर्द का एहसास हुआ तब जाकर उन्होंने चेक उप करवाया था . तब डॉक्टर ने उनको हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया था .
उन्होंने उस मैच में पहली पारी भी पूरी नहीं खेली थी जबकि दूसरी पारी में तो वो आये ही नहीं इसलिए ये कहा जा रहा है की उनकी कप्तानी छीन सकती है . आने वाले दिनों में इंडिया का मैच साउथ अफ्रीका के साथ होने है इसलिए अब उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत सामने आ गयी है .
कोन खिलाडी बन सकता है नया कप्तान
अब जबकि शुभमन गिल को चोट लग गयी है और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है तो टीम को नए कप्तान की जरूरत है . इसलिए टीम मैनेजमेंट के सामने पहले नाम साईं सुदर्शन का आ रहा है जिसको ये कहा जा रहा है की वो लम्बी रेस का घोडा है . वैसे वो टीम में 3 नंबर पर खेलते है लेकिन उनका पिछला पर्दर्शन बहुत जायदा शानदार है .
ये भी पढ़े : शुभमन गिल को लगी चोट अब अफ्रीका सीरीज में ये बुड्डा खिलाडी बनेंगा कप्तान
दूसरा नाम जो सामने आ रहा है वो है देवदत ये खिलाडी बाए हाथ के बल्लेबाज है और 4 नंबर पर टीम में खेलते है . वैसे तो उन्होंने अपने करियर की शुरवात इंग्लैंड के खिलाफ किया था लेकिन उन्होंने कोई ख़ास पर्दर्शन नहीं कर पाए . क्योकि उनको खेलने के लिए ज्यादा समय और मैच नहीं दिए गए लेकिन अब सो शुब्मन गिल के स्थान पर खेल सकते है .
ऋतुराज गायकवाड भी है लाइन में
टीम में शुभमन गिल का स्थान लेने के लिए अगर कोई बेस्ट खिलाडी है तो वो है ऋतुराज गायकवाड क्योकि उन्होंने जो टीम के लिए रिकॉर्ड बनाये है वो शुभमन गिल ने भी नहीं किया है . उनको तकनीनी तौर पर भी बहुत मजबूत माना जाता है और वो शुभमन गिल की जगह 4 नंबर पर टीम में खेल सकते है .
