Bigg Boss 19 Elimination: बिग बॉस 19 में जैसे जैसे दिन बड़ते जा रहे है वैसे ही लोगो के दिल की धड़कने बडती जा रही है और लोग ये टकटकी लगा कर देख रहे है की अब शो में क्या होने वाला है . घर में लोग एक दुसरे के खिलाफ साजिस रच रहे है और सभी घर के सदस्य ये चाहते है की बिग बॉस की ट्राफी पर उनका ही कब्ज़ा हो जाये .
अभी पिछले दिनों मृदुल तिवारी घर से बाहर चली गयी है उसके बाद जिस खिलाडी को सबसे ज्यादा लोग ने पसंद किया है उस खिलाडी का नाम है शाहबाज बदेशा है . लेकिन दूसरी तरफ वो घर के कप्तान भी बन चुके है और अबकी बार जो आदमी घर से बाहर निक्लेंगा उसका नाम सुन कर सभी हैरान हो जायेंगे . चलिए आपको बताते है की कोनसा खिलाडी है जो घर से बाहर का रास्ता देखेंगा और घर में क्या अलग होने वाला है .
इस हफ्ते कोनसा खिलाडी जा सकता है घर से बाहर
आपको बता दे की पिछले दिन घर में राशन का टास्क हुआ था उस दौरान गौरव खन्ना के टास्क के बाद घर का हर एक आदमी नोमिनेट हो गया था जो की बहुत हैरानी वाली बात थी . लेकिन फिर अचानक से गौरव खन्ना से कप्तानी का पद छीन गया था जिसने दर्शको के साथ लोगो को भी बहुत ज्यादा हैरानी में डाल दिया था .
ये भी पढ़े : LIC Fd Schemes: एल आई सी ने लांच की FD स्कीम मिलेंगे 10 हजार हर महीने , सिर्फ 1 लाख के निवेश पर
उस समय सभी को बिग बोस के मीटिंग रूम में बुलाया गया था और बिग बॉस ने वहा पर वोट करवाया था जिसके बाद शाहबाज जित गए थे और वो बेघर होने से बच गए थे . मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार घर से कोई भी आदमी बाहर नहीं जाने वाला है सिर्फ एक पर खतरा था वो थे शेह्बाज जो की अचनक से बाहर जाने से बच गए थे .
कुछ दिनों के लिए है ये खुशिया प्रतिभागियों की
लेकिन आपको बता दे की घरवालो की ये खुशिया सिर्फ कुछ दिनों के लिए है शो के बनाने वालो ने सिर्फ कुछ दिनों की ही राहत दी है , ये दावा किया जा रहा है की वीकेंड में कोई भी घर से चाहे ना निकले . लेकिन मृदुल तिवारी के जाने के बाद एक बार फिर घर में प्रतिभागियों के बाहर जाने का कार्यकर्म फिर से शुरू होंगा .
शाहबाज तो घर में कप्तान बन्ने से घर से बाहर निकलने से बच गए लेकिन सोशल मीडिया पर उनको सबसे कम वोट मिले है और आगे उनके घर से निकलने के चांस सबसे जायदा है .
