अबकी बार पुरे देश में बहुत ज्यादा बारिश हुई है कई इलाकों में तो गर्मी के मौसम का एहसास ही नहीं हुआ है , इसको देखते हुए कई लोग ये अंदाजा लगा रहे है की अबकी बार ठण्ड ज्यादा पड़ सकती है . क्योकि बारिश के कारण पहाड़ो पर बर्फ भी जम गयी है और वो अब धीरे धीरे और ज्यादा हो रही है जिसके कारण हवा बर्फ के संपर्क में आने के कारण ठंडी हो रही है . हरियाणा में अबकी बार पिछला सब बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है और लोगो को अलर्ट रहने की जरूरत है .
मौसम विभाग ने अगले 7 दिन का बताया कैसे रहेंगा मौसम
मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए अपडेट दिया है की अगले 7 दिन तक पुरे हरियाणा में पश्चिम हवाए चलेंगी जिसके कारण 19 तारीख से मौसम की पलटने की सभावना देखि गयी है . मौसम विभाग का कहना है हरियाणा से सटे पहाड़ो में ब्रफ्बारी होने की सम्भावना है जिसके कारण दिन के तापमान में और रात के तापमान में फर्क देखने को मिल सकता है .
दिन के और रात के तापमान में रहेंगा अंतर
आजकल मौसम में अजीब बदलाव देखने को मिल रहा है पहले हवा चल रही थी दिन में लेकिन अब दिन में भी हवा नहीं चल रही है जिसके कारण धुप खिली हुई है जिसके कारण दिन में गर्मी हो जाती है . लेकिन हरियाणा में रात के तापमान अचानक से गिर जाता है जिसके कारण लोगो को ठण्ड का ज्यादा एहसास हो रहा है .
लेकिन ऐसा मौसम सिर्फ 19 नवम्बर तक रहने वाला है इसके बाद एक दम बदलाव देखने को मिलेंगा यानी ठण्ड में दिन और रात दोनों में बढोतरी देखने को मिलेंगी . मौसम विभाग का कहना है की किसी भी तरह की लापरवाही खतरनाक हो सकती है इसलिए जब भी घर से बाहर निकले तो पुरे कपडे डाल कर ही निकले तभी ठण्ड से बचाव हो सकता है .
