इस समय देश में सबसे ज्यादा सिम जो इस्तेमाल हो रहा है वो है Jio का सिम क्योकि इस कंपनी के सिम में आपको समय समय पर एक से एक बढकर लाभ मिलते है . अभी लोग हर महीने रिचार्ज करते है वो भी कालिंग के अलग और इन्टरनेट के अलग लेकिन अब jio ने एक ऐसा प्लान मार्किट में ला दिया जिसका रिचार्ज करने के बाद आपको 84 दिन की शान्ति मिलेंगी .
यही नहीं बल्कि जो 84 दिन का प्लान महंगा है वो अब आपको jio कंपनी बहुत ही वाजिब दामो में देने जा रहे है जिसके बाद आपके पैसे भी बचेंगे और समय भी ज्यादा मिलेंगा .
Jio के 448 प्लान के बेनिफिट
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये प्लान आपको बहुत ही कम पैसो में मिलेंगा यानी की 84 दिन का प्लान जो की 800 रुपये के करीब का होना था वोही प्लान 448 रुपये का मिलेंगा . लेकिन इस प्लान में आपको सिर्फ कालिंग करने की सुविधा मिलेंगी ना की इन्टरनेट इस्तेमाल करने की , लेकिन ये प्लान आपके बहुत से पैसो की बचत होगी .
इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क में कालिंग करने की सुविधा मिलेंगी चाहे वो किसी भी कंपनी का सिम हो यही नहीं कालिंग की सुविधा के साथ आप एक हजार एस एम एस भी करने को मिलेंगे . इस प्लान की वैधता है 3 महीने की होगी यानी की आप एक बार रिचार्ज करने के बाद 3 महीने की लम्बी शांति .
Jio TV और Jio Cloud की भी मिलेंगी सुविधा
Jio के इस प्लान में आपको कई बेनिफिट मिलने वाले है जैसे की 1 हजार एस एम एस भेजने की सुविधा , साथ में फ्री कालिंग की सुविधा वो भी 3 महीनो के लिए . साथ अगर आप Jio TV और Jio क्लाउड की सुविधा का भी लाभी उठा सकते है .
