LIC Fd Schemes: एल आई सी ने एक बार फिर एक नयी स्कीम लांच की है जिसमे आपको सिर्फ 1 लाख रुपये से ऊपर पैसा लगाना है और उसमे आपको 10 हजार के करीब हर महीने मिल जायेंगे . एल आई सी की ये स्कीम बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है और बहुत लोगो ने पहले से इस स्कीम में निवेश कर दिया है .
LIC एक ऐसी कंपनी है जो की भारत में बहुत लम्बे समय से अपनी सेवाए दे रही है और इस कंपनी पर करोड़ो लोग भरोसा कर रहे है , लेकिन आज के समय में एल आई सी कंपनी सिर्फ Insurance ही नहीं कर रही बल्कि तरह तरह के निवेश के मोके बाजार में ला रही है .
अब एल आई सी ने एक FD स्कीम लांच की है जिसमे बैंक से भी ज्यादा पैसा मिल रहा है, ऍफ़ डी स्कीम के बारे में आपको बता दे की इसमें एक साल के लिए पैसा रखा जाता है जिस पर अच्छा ब्याज मिल जाता है . चलिए आपको बताते है की एल आई सी ने जो स्कीम चलायी है उसमे आपको क्या कुछ करना होंगा जिससे आपको ज्यादा लाभी हो .
क्या है LIC Fd Schemes
एल आई सी की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम को को ऑपरेटिव स्कीम के नाम से जाना जाता है जिसमे पैसे रखने से आपको एक निश्चित दर पर ब्याज मिलता है . इसमें आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही आपको प्रॉफिट भी होता है वो भी बिना किसी रिस्क के .
इस स्कीम में आपको न्यूनतम 1 लाख रुपये रखना होता है और अधिकतम पैसा रखने की कोई भी लिमिट नहीं है , इसमें आपको 7 परसेंट तक ब्याज मिलता है लेकिन जो बुजुर्ग है उनको इसमें कुछ ज्यादा परसेंट में ब्याज मिल जाता है . एक बात और बता दे की इसमें पैसा आप एक साल से लेकर 5 साल तक रख सकते है और बाद में उसको ही आगे चला सकते है .
FD Schemes की ख़ास बाते
एल आई सी की ये स्कीम हाउसिंग डिपार्टमेंट द्वारा चलाया जाता है और इसमें आपको जो ब्याज मिलता है वो 7.25 परसेंट से लेकर 7.75 परसेंट तक मिल जाता है लेकिन जो बुजुर्ग है उसको कुछ ज्यादा ब्याज मिलता है . इस स्कीम की ख़ास बात ये है की इसमें आपको मिनिमम 7 परसेंट तक ब्याज मिलना बिलकुल निश्चित है इससे कम नहीं मिलेंगा .
ये भी पढ़े : Kidney Health: रात में बार-बार नींद टूट रही है? ये हो सकता है किडनी खराब होने का सबसे पहला संकेत
कितना ब्याज मिलेंगा हर महीने और कोनसे डॉक्यूमेंट लगेगे
LIC Fd Schemes में आपको ब्याज हर महीने मिल जाता है जैसे की अगर आपने 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में लगाये है तो आपको 7 परसेंट के हिसाब से 10 हजार के करीब पैसा मिल जायेंगा . जिसके कारण आपको हर महीने एक अच्छी कमाई हो जाएँगी और इसमें रिस्क की दर बहुत कम है क्योकि एल आई सी एक पुरानी कंपनी है .
इसमें जो डॉक्यूमेंट लगेगे वो इस प्रकार है :-
- पहचान पत्र
- प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पेन कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
इस स्कीम की एक और बात बता दे की एक बार निवेश करने पर 6 महीने के बाद आप अपनी राशि पर लोन भी ले सकते है लेकिन अगर आप 6 महीने से पहले पैसे निकाल लेते है तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलेंगा .
