Miss Universe 2025: इस बार मिस यूनिवर्स का 74 वा सेशन चल रहा है और अबकी बार इसको होस्ट करने वाला देश है थाईलैंड , जहा पर लोग घुमने फिरने को जाते है . इस बार भारत की तरफ से बहुत ही सुन्दर मनिका विश्वकर्मा इसमें भाग ले रही है और लगता है इस बार भारत इस ताज को हासिल करने में कामयाब हो जायेंगा . लेकिन उनको जिस देश से टक्कर मिल रही है वो है मिस कोलंबिया क्योकि वो भी बहुत जायदा सुन्दर है और उनके भी बहुत ज्यादा पॉइंट है .
कई लोग कह रहे है की अबकी बार होस्ट देश थाईलैंड भी इसकी बाजी मार सकता है क्योकि वो भी एक भारतीय है और भारतीय महिलाए किसी से भी कम नहीं है . इस बार किसके सर पर ये ताज सजेंगा इसका पता तो थोड़ी देर में चल ही जायेंगा अब ज्यादा देर नहीं बची है .
कोन बन सकता है अबकी बार मिस यूनिवर्स 2025
आपको बता दे की इस बार मिस यूनिवर्स का ये इवेंट थाईलैंड की राजधानी बेंकोक में चल रहा है और इस्म्मे 130 देश से ज्यादा देशो की महिलाए भाग ले रही है . भारत की तरफ से जो सुन्दरी भाग ले रही है उनका नाम है मनिका विश्वकर्मा ( Manika Vishwakarma ), आपको जानकार ख़ुशी होगी की मनिका फाइनल में पहुच चुकी है और मिस यूनिवर्स का फैसला थोड़ी ही देर में होने वाला है .
ये भी पढ़े : PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना की 21 वी किश्त आने को तयार . ऐसे करने लिस्ट में अपना नाम चेक
मिस यूनिवर्स के टॉप 5 प्रतियोगी
Miss Universe 2025 अब अपने अंतिम पडाव पर है और किसी भी समय मिस यूनिवर्स के नाम की घोषणा हो सकती है, लेकिन आपको बता दे की अबकी बार जो 5 टॉप प्रतिभागी है उनके नाम इस प्रकार है .
- मेक्सिको
- थाईलैंड
- फिलिपींस
- वेनेजुला स्टेफनी
- आइवरी कास्ट
लेकिन एक बात और की भारत की सुंदरी फाइनल में पहुच गयी थी लेकिन वो टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पायी और इस इवेंट से बाहर हो गयी थी . बहुत समय हो गया जब भारत को इस इवेंट को जित नहीं पाया है .
