शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने बताई सच्चाई – “मैं बिल्कुल टूट चुकी थी

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि शोएब मलिक से तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे और वह गहरी डिप्रेशन में चली गई थीं। इस मुश्किल वक्त में उनकी सबसे बड़ी मदद बॉलीवुड निर्देशक फराह खान ने की।

sania mirza divorce
sania mirza divorce

सानिया मिर्जा का बड़ा खुलासा

सानिया मिर्जा ने अपने नए यूट्यूब टॉक शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ के पहले एपिसोड में यह खुलासा किया। इस शो की पहली गेस्ट फराह खान थीं। बातचीत के दौरान सानिया ने कहा – “मैं कैमरे पर इसका जिक्र नहीं करना चाहती, लेकिन एक पल ऐसा था जो मेरे सबसे बुरे दिनों में से एक था। जब आप (फराह खान) मेरे सेट पर आईं और उसके बाद मुझे एक लाइव शो में जाना था। अगर आप वहां नहीं आतीं, तो मैं कांप रही थी और मैं वह शो नहीं कर पाती। आपने मुझसे कहा था, ‘चाहे कुछ भी हो, तुम यह शो करोगी।’”

फराह खान ने भी उस वक्त को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने सानिया की हालत देखी तो वह घबरा गई थीं। उन्होंने कहा – “मुझे उस दिन शूटिंग करनी थी, लेकिन मैं सब कुछ छोड़कर पजामा और चप्पल पहनकर उनके पास पहुंच गई। मुझे डर लगा था, पर मैं जानती थी कि सानिया को मेरी जरूरत है।”

ये भी पढ़े : ऑफिस जाने वालों का बेस्ट फ्रेंड बना Yulu Miracle GR Plus Electric Scooter, ₹59,999 की कीमत पर लॉन्च, 70Km की रेंज, 45Km/H की रफ्तार

फराह खान ने सिंगल मदर के रूप में सानिया की जिम्मेदारियों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा – “एक सिंगल मदर को दोहरी मेहनत करनी पड़ती है। काम भी करना पड़ता है और बच्चे की परवरिश भी। सानिया यह सब बहुत खूबसूरती से निभा रही हैं।”

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन 2024 में शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली। इस अलगाव के बाद सानिया काफी टूट गई थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद को संभाल लिया है और अपने शो के जरिए जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर रही हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now